ग्वालियरमध्यप्रदेश
ग्वालियर पार्षद शैलू कुशवाहा की 5 दोस्तों ने मिलकर की हत्या
मध्य प्रदेश के ग्वालियर आर्मी एरिया कैंटोंमेंट क्षेत्र में वार्ड 3 से पार्षद शैलू कुशवाहा की हत्या कर दी गई है.घटना मुरार थाना क्षेत्र की है. मृतक की पत्नी राधा कुशवाहा ने बताया कि उनके पति को रात के वक्त कुछ लोग बहाने से बुलाकर ले गए और हत्या कर दी. राधा कुशवाहा ने जी मीडिया को बताया कि कल शादी की साल गिरह थी. वह गिफ्ट और खाने-पीने का सामान लेने गए थे लेकिन रात के वक्त मुख्य आरोपी राजेश शर्मा उनको लेकर गया था. उसके बाद उसके साथियों ने मिलकर रात के वक्त पार्टी करते हुए जानलेवा हमला किया और मार डाला.
