ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
उत्तरप्रदेश

मेरठ जीटीबी स्कूल के पास देर रात बड़ा हादसा,  1 की मौत 3 गंभीर घायल

मेरठ: वेस्ट एंड रोड कैंट में देर रात खंभे से टकराई कार बड़ा हादसामेरठ में देर रात सदर थाना क्षेत्र में जीटीबी स्कूल के पास बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार आती एक कार स्कूल के पास अचानक बिजली के खंभे से टकराई। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि खंभे से टकराते ही कार पलटकर चकनाचूर हो गई। बिजली के खंभे के भी 2 टुकड़े हो गए। कार सवार 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए पीएल शर्मा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना के बाद मौके पर लगी भीड़वहीं बिजली के खंभे से कार टकराने के कारण बिजली के तार भी टूटकर गिरने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मृतक की पहचान अनस निवासी गोलचा सिनेमा के रूप में हुई है। घायलों में साकिब, सुहेब और आसिफ है।हाई स्पीड के कारण हुआ हादसाकार के शीशे बुरी तरह टूट गए, कार पलट गई, कार को सीधा किया गया इसके बाद किसी तरह घायलों को निकाला गयाबताया जा रहा है कि रात का समय होने के कारण सड़क खाली रहती है। ऐसे में युवक तेज रफ्तार में ड्राइव करते हैं। कार सवार युवक तेज स्पीड में कार दौड़ाते हुए आ रहे थे। बताया जा रहा है कि अचानक सामने से कोई बच्चा आते दिखा और कार अंकट्रोल हो गई। अंकट्रोल होकर कार बिजली के खंभे से टकरा गई। कार टकराने के कारण खंभे पर लगे बिजली के तार टूटकर गिर गए। कार पलटकर चकनाचूर हो गई।कार में फंसे रह गए चारों युवकएक्सीडेंट में मृतक अनस का फाइल फोटोहादसा इतना तेज था कि टक्कर के बाद चारों युवक कार में ही फंसे रह गए। तुरंत मौके पर भारी भड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने भीड़ की मदद से युवकों को किसी तरह कार के अंदर से बाहर निकाला गया। कार की खिड़कियों के कांच टूट चुके थे। खिड़कियों से किसी तरह चारों युवकों को बाहर निकाला गया। चारों को गंभीर चोटे ंलगी थी खून बह रहा था। पूरी कार खून से लाल हो गई थी।एक युवक किया मेडिकल रेफरएक्सीडेँट में घायल युवक जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गयाचारों युवकों को फोन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां अनस को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य युवक साकिब, सुहेब, आसिफ को बहुत ज्यादा चोटें लगी हैं। आसिफ को आंख में बहुत ज्यादा चोट आई है। डॉक्टरों ने उसे तुरंत मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। चारों युवक गोलचा महताब सिनेमा के पास के रहने वाले हैं। चारों युवक अपनी कार से वेस्टर्न रोड की तरफ जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।टक्कर से बिजली का खंभा भी टूट गयाएक्सीडेँट में घायल दूसरा युवक जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गयाहादसे के बाद राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंचे सपा शहर विधानसभा उपाध्यक्ष शहजाद कुरैशी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। आसिफ को जिला अस्पताल से मेडिकल अस्पताल लेकर आए।घटना के बाद मौके पर सपा शहर विधानसभा उपाध्यक्ष शहजाद कुरैशीशहजाद ने बताया कि चारों युवकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शहजाद ने बताया कि टक्कर से बिजली का खंभा भी टूट गया।

Related Articles

Back to top button