मध्यप्रदेशमुरैना
सांसद नेत्र शिविर में 66 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया बस द्वारा मुरैना निशुल्क आपरेशन के भेजा
पोरसा, केंद्रीय मंत्री एवं मुरैना सांसद नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा आयोजित विशाल नेत्र शिविर में 752 मरीजों का परीक्षण डॉ अरविंद शर्मा व डॉ अंकुर बाजपेई जी द्वारा किया गया जिसमें 66 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें निशुल्क बस के द्वारा ऑपरेशन के लिए मुरैना भेजा गया,,,,,, आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ विधायक कमलेश जाटव ने फीता काटकर किया गया,, इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुषमा देवी, राजकुमार व्यास, साहब सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष, रामरूप सिंह तोमर जिला मंत्री,बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता , पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता , बीके रेखा बहन, मोहर सिंह तोमर,रामू तोमर,अशोक सिंह तोमर, नत्थी लाल राठौर, संदीप उपाध्याय, राघवेंद्र कटारे, मनीष शिवहरे,देवेश सिंह तोमर, वीरू तोमर ,निखिल तोमर, कल्लू वर्मा ,सौरभ तोमर, गोपाल शिवहरे ,महेश सेमिल, राजीव शर्मा, शिवराज सिंह तोमर, रमाकांत शर्मा, सहित कई कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं देखी,,,,, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ पुष्पेंद्र दंडोतिया,, डॉक्टर जबर सिंह राठौर एवं शासकीय अस्पताल की टीम ने मरीजों को देखभाल की ,,वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मरीजों को चेकअप करा कर भोजन करा कर निजी बस से निशुल्क सेवा देते हुए मुरैना भेजा
