मुख्य समाचार
शासकीय अस्पताल पोरसा मैं आज लगाया जाएगा निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन सांसद नेत्र शिविर
पोरसा ,, इफको संस्था के द्वारा मुरैना श्योपुर के सांसद केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय नरेंद्र सिंह तोमर जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से अंधत्व निवारण हेतु सांसद नेत्र शिविर शासकीय अस्पताल पोरसा एवं आसमानी माता मंदिर ग्राम ओरेठी मैं 21 नवंबर सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक लगाया जा रहा है जिन परिवारों के व्यक्तियों की आंखों की रोशनी कम हो रही है या आंखों में कोई दिक्कत हो रही हो तो उनकी निशुल्क जांच की जाएगी एवं मोतियाबिंद होने पर मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन मुरैना शासकीय अस्पताल में ले जाकर किया जाएगा कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु रविवार को हॉस्पिटल पोरसा पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई जिसमें मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष डॉ योगेश पाल गुप्ता केंद्रीय कृषि मंत्री के निजी सचिव अभिषेक रघुवंशी राजकुमार व्यास भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनू सिंह परमार साहिब सिंह तोमर मोहर सिंह तोमर महाराज सिंह तोमर अन्नू गुप्ता देवेश तोमर अशोक तोमर राकेश उपाध्याय दिनेश शर्मा राजीव शर्मा गोलू भदोरिया राघवेंद्र कटारे शिवराज तोमर संतोष सिंह तोमर अमन तोमर हरीशरण तिवारी अनवर खान मनोज नामदेव धर्मेंद्र राठौर पवन शर्मा वीरू तोमर निखिल तोमर लोकेंद्र तोमर गोपाल शिवहरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
