ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

20 फीट ऊंची उठी आग की लपटें, जेसीबी से शटर और दीवार तोड़कर पाया काबू

सागर: फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग।सागर के कैंट थाना क्षेत्र के भगवानगंज में स्थित फर्नीचर दुकान और लकड़ी के टाल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि करीब 20 फीट ऊंची आग की लपटें उठीं। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने दुकान मालिक और कंट्रोल रूम को सूचना दी। खबर मिलते ही फायर फाइटर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी में दुकान में रखा लाखों रुपए कीमत का फर्नीचर व मशीनें जलकर राख हो गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी आगजनी में नुकसानी का आंकलन कर रहे हैं। वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।जानकारी के अनुसार भगवानगंज क्षेत्र में अचल चौबे निवासी परकोटा का लकड़ी टाल और फर्नीचर बनाने की दुकान है। शनिवार रात अचल दुकान बंद कर घर आए थे। देर रात करीब 2.30 बजे अचानक फर्नीचर बनाने की दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं उठते और आग की लपटें देख आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।आगजनी में दुकान में रखा लाखों रुपए कीमत का फर्नीचर जला।संकरा रास्ता होने से फायर गाड़ियों को हुई दिक्कतआगजनी की खबर मिलते ही 12 से अधिक फायर फाइटर गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। लेकिन मौके पर पहुंचने के लिए संकरा रास्ता होने से गाड़ियों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साथ ही जिस दो मंजिला दुकान में आग लगी थी, वह चारों तरफ से बंद थी। ऐसे में जेसीबी की मदद से दुकान की शटर और दीवार तोड़ी गई। जिसके बाद आग बुझाने के लिए मशक्कत शुरू की गई। रविवार सुबह करीब 8 बजे तक आग पर पूरी तरह से आग पाया जा सका।आगजनी में दुकान में रखा फर्नीचर, मशीनें समेत अन्य सामान जलकर राख हुआ है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। वरना दुकान के बाजू से लड़कियों का टाल था। यदि टाल में रखी लकड़ियों में आग पहुंच जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी।

Related Articles

Back to top button