दोनों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, एक दूसरे पर लगाए मारपीट के आरोप

अशोकनगर: अशोकनगर के सिरसी पछार गांव निवासी 2 सगे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद मूहु बाद से शुरू हुआ और धीरे-धीरे लाठी-डंडे चलकर खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों के बीच चले लाठी-डंडों में दोनों घायल हुए हैं। घायल दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।बड़े भाई घायल बाबूलाल ने बताया मैं मजदूरी करने के लिए गांव में गया था। रात के समय अपने घर में खाना खाने गया था। घर पर मां थी नहीं कमरे का गेट खोलकर जैसे ही कमरे में गया तो छोटा भाई मांगीलाल एवं उसकी पत्नी लाठी-डंडे लेकर आए और सीधे मारपीट करने लगे। वह खुद ही घायल होकर आया है। वहीं घायल हुए छोटे भाई मांगीलाल ने बताया की उसका बड़ा भाई बाबूलाल रात के समय घर में शराब के नशे में आया और आकर मेरी पत्नी से अश्लील बातें करने लगा। जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे सर में लाठी मारकर भाग गया और उसका सर घर से बाहर एक दीवार में टकराया है। देर रात दोनों एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल आए। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है।