मध्यप्रदेशश्योपुर
श्योपुर एसपी आलोक कुमार के कुशल निर्देशन में गसवानी पुलिस ने की शराब तस्करों पर कार्यवाही शराब तस्करी के लिए उपयोग में लायी जा रही कार भी पुलिस ने की जब्त
(श्योपुर ब्यूरो )पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह क्के कुशल निर्देशन में थाना गसवानी पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में अवैध शराब लेकर 02 व्यक्ति बैराड़ ग्वालियर मार्ग से थाना गसवानी तरफ आ रहे है जो शराब की खेफ को डंप करने की फिराक में है। सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गसवानी पुलिस टीम द्वारा विनेगा तिराहा पर वाहन चैकिंग लगाई जहाँ चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टाटा मांजा कार क्र एमपी 07 सीसी 8914 को चैक किया तो कार की डिग्गी में 10 पेटी देशी मसाला शराब कुल मात्रा 90 लीटर कीमती 50000/- रुपये रखी पाई गई। पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम तुलसीराम पुत्र लखन लाल राय निवासी कोटेश्वर मंदिर के पास ग्वालियर व एक अन्य आरोपी ने अपना नाम भारत पुत्र रामसिया गोले निवासी शिवनगर ग्वालियर का होना बताया डिग्गी में रखी पेटियों में अवैध शराब होना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्र 120/22 पंजीबद्ध कर तस्करी के लिए उपयोग में लायी जा रही कार व शराब की जब्त कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गसवानी उनि भारत सिंह गुर्जर,सउनि श्रीराम अवस्थी,सउनि वकील सिंह,आर दशरथ, आर जगदीश, आर धर्मेंद्र की अहम भूमिका रही।
