कोतवाली पुलिस ने किया 5 बाइक बरामद, नाबालिग सहित दो लोग हिरासत में

झाबुआ: झाबुआ कोतवाली पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है।पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिग भी है। झाबुआ एसपी अगम जैन ने बताया कि राणापुर में सचिन नाम का एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में था, तस्दीक के लिए कोतवाली टीम झाबुआ से राणापुर पहुंची तो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसके बाद पुलिस ने सूझबूझ के साथ पुलिस उसे गिरफ्तार किया और उससे सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस के मुताबिक आरोपी ने खेत में 3 मोटरसाइकिल छुपा कर रखी हुई थी। इसके साथ ही उसके एक नाबालिक साथी ने भी दो मोटरसाइकिल चुराई थी पुलिस ने पांचों बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है। हिरासत में लिया है यह मोटरसाइकिल झाबुआ ,थांदला, पारा और इंदौर से चुराई गई थी।संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेंद्र सिंह गडरिया, एसआई कैलाश चंद्र सिर्वी, प्रधान आरक्षक रमेश मिनावा, आरक्षक गमतु, आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक मनोहर, आरक्षक आशीष, आरक्षक रूप सिंह की सक्रिय भूमिका रही।