मध्यप्रदेश
शिवपुरी पुलिस को बड़ी सफलता,अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्य दबोचे
( राजवर्धन सिंह ) शिवपुरी। पुलिस को अंतरराज्यीय बाईकर्स गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हाथ लगी है। इस गिरोह के सदस्य बाइक पर सवार होकर जा रहीं महिलाओं को अपना निशाना बनाते हुए कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे और मौके से फरार हो जाते थे। बदमाश वारदात में चोरी की बाइक का इस्तेमाल घटना को अंजाम देने के समय करते थे। शिवपुरी पुलिस ने आज इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर आठ लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेबरात और दो मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए 14 लूटों का खुलासा किया है। ऐसे चढ़े बदमाश पुलिस के हत्थे - गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि 06 नवंबर को सुभाष गुर्जर पुत्र मेहताब सिंह गुर्जर उम्र 19 साल निवासी ग्राम दुमदुमा थाना करैरा ने चौकी सुनारी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 05 नवंबर को शाम 7 बजे मैं व मेरी भाभी रुकमणी, बहिन अंजू बाइक से रिश्तेदारी में ग्राम रैपुरा जा रहे थे उसी समय ग्राम रायपहाङी लमकना के बीच आम रोड पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा अङाकर व गोली मारकर सोने की बिजली, सोने की दो अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, पुतली लूट लिया था। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि बदमाशों द्वारा दी गई आखिरी लूट थी उन्होंने पुलिस टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना से मंगला माता मंदिर के पास पहाङी ग्राम भैसा मजरा दुर्गापुर पर दबिस देकर तीन वबदमाशों को गिरफ्तार किया नाम व पता पूछा तो पहला आरोपी ग्राम पलोथर थाना जिगना, दूसरा आरोपी ग्राम गेवरा थाना रक्सा जिला झांसी, तीसरा आरोपी ग्राम उदगवां थाना जिगना जिला दतिया का होना बताया एवं पुलिस टीम ने जब सख्ती से पूछताछ की तो तीनों बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर करैरा, भौंती, खोङ, शिवपुरी, सुभाषपुरा, अमोला, कोलारस, खनियाधाना, पिछोर क्षेत्र में 14 लूट की वारदात को अंजाम देना कुबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने अन्य तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों से करीब 08 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात व एक 315 बोर का देशी कट्टा एक जिन्दा राउन्ड व दो मोटर सायकिलें बरामद की गयी है। इन स्थानों पर दी थी बदमाशों ने लूट की वारदात - पहली लूट- 5 नवंबर को तीन आरोपियों द्वारा ग्राम रायपहाडी एवं लमकना के बीच आमरोड पर हमने काली रंग की हीरों मोटरसाईकिल से रास्ते मे जा रहे एक पुरुष व एक महिला पर कट्टा अङाकर, गोली मारकर सोने की झुमकी, अंगुठी, मंगलसूत्र व पुतैया की लूट की थी। दूसरी लूट- आज से करीवन डेढ-दो महिने पहले खोड क्षेत्र में तीन आरोपियों द्वारा ग्राम उदयपुरा की रतनगढ टेकरी कच्चे रास्ते पर काले रंग की पैशन प्रो गाडी से एक महिला एवं पुरूष की कट्टा अडाकर एक मोवाईल सैमसंग कंपनी का दो सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, दो सोने की झुमकी, एक सोने की पुतैया , एक सोने की चैन, महिला के पेरों की चांदी की तोडियां, पर्श की लूट की थी। तीसरी लूट- आज से करीव 24-25 दिन पहले की रात तीन आरोपियों ने बेरखेडा तिराहे के नीचे काली पहाडियां पुलिया पर काले रंग की पल्सर से एक महिला व पुरुष की मोटरसाईकिल को रोककर आदमी की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर औरत जो गहने पहनी थी एवं बैंग मे रखे हुए गहने छीन लिए थे । महिला एवं बैग मे रखे गहने व सोंने की पांच अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की एक जोडीं झुमकी, एक जोडी बृजबाला, एक सोने की पुतैया, एक बैंदा, चांदी की पायल, दो मोबाईल छीन कर ले गये थे। चौथी लूट- आज से करीव 5-6 महिने पहले शाम चार बजे करीवन ग्राम कालीपहाडी हाईवे पर अबध होटल के आगे पर दो अपाचे गाडी से एक अपाचे गाडीं पर चार आरोपियों द्वारा एक व्यक्ति की मोटरसाईकिल रोककर कट्टा अड़ाकर 31,000 रूपये बैंग सहित एवं एक मोबाईल छीन कर ले गये थे। पांचवी लूट- आज से करीवन 1 महीने पहले चार आरोपियों द्वारा धर्मपुरा गांव के पास हीरो होन्डा मोटरसाईकिल से जा रहे एक पुरुष एवं महिला को रोककर कट्टा अडाकर दो अंगूठी, दो मंगलसूत्र, कान की झुमकी , नाक का कांटा , चांदी का कमर पट्टा एवं चांदी की पायल , 4000 रूपये पर्श सहित छीन कर ले गये थे। छटवीं लूट- आज से करीव पांच माह पहले तीन आरोपियों द्वारा दोपहर करीवन 02.30 बजे मुंगावली स्कूल के पास बाइक से एक मोटरसाईकिल से बैठे तीन लोगों को रोककर महिला के गहने सोने का हार, मंगलसूत्र छीन कर ले गये थे। सातवी लूट - आज से करीवन 5 माह पूर्व दो आरोपियों ग्राम बमेरा के पहले एक ब्यक्ति से मोटरसाईकिल से जाते समय बैंग छीनकर भाग गये थे एवं कट्टे से धमकाया था। आठवी लूट- आज से करीब 03 माह पूर्व शाम के वक्त सलैया गांव के आगे मोङ पर दो आरोपियों द्वारा एक मोटर सायकिल जिस पर एक व्यक्ति बैठा था उस पर कट्टाअड़ाकर बैग छीनने का प्रयास किया था। नौवी लूट- आज से करीवन 5 माह पहले चार आरोपियों द्वारा अपाचे एवं पेशन प्रो मोटरसाईकिल से सुभाषपुरा क्षेत्र मे जंगल मे बनी टपरिया मे से आठ बकरियां की चोरी की थी जिसमे बकरियों के मालिक के जागने से उसने हमे रोका था तो हमने उसकी बहीं पडीं लकडी से मारपीट कर दी और जब बह अधमरा होकर गिर पडा तो हम उसे बहीं छोडकर बकलियां लूट कर भाग गये थे। दसवीं लूट- आज से करीब चार महीने पहले सुभाषपुरा क्षेत्र मे ही तीन आरोपियों द्वारा अपाचे मोटरसाईकिल से मोहना से शिवपुरी जाते हुए एक मोटरसाईकिल चालक को रोककर कट्टा अडाकर उसके बैंग मे रखे हुए रूपये एवं मोबाईल एवं टैवलेट की लूट कर ले गये थे । मोबाईल तथा टैवलेट हमने चलते हुए तोडकर नदी मे फैंक दिये थे। ग्यारवीं चोरी- आज से करीब 15 दिन पहले तीन आरोपियों द्वारा कङोरा पहाङिया के पास एक हीरो एचएफ डिलेक्स मोटर सायकिल चोरी कर ले गये थे। बाहरवीं लूट- आज से करीब 15 दिन पूर्व दो आरोपियों द्वारा पल्सर मोटर सायकिल से एक बाइक से जा रही महिला व पुरुष का खनियाधाना क्षेत्र जैरा घाटी के पास एक मोबाइल एवं एक बैग छीना था, बैग में 17 हजार रुपये नगद लूट कर ले गये थे। तेहरवीं लूट- आज से करीब 11 माह पूर्व शाम करीब 04 बजे दो आरोपियों द्वारा दिनारा पिछोर रोड कमलेश्वर मंदिर के पास एक व्यक्ति से थैला एक लाख रुपये थे, छीन कर भागे थे। चौहदवी लूट- आज से करीब एक साल पहले रात करीब 12 बजे चार आरोपियों द्वारा शिवपुरी झांसी हाईवे रोड सुजवाया मोङ के आगे एक कार खङी थी उस कार में बैठे व्यक्ति से तीन मोबाइल, 08 हजार रुपये व महिला से कान के सोने के टोप्स लूट कर ले गये थे।
