मध्यप्रदेश
मुरैना लॉयन्स क्लब समन्वय द्वारा अग्रसेन पार्क में आमजन की सुविधा हेतु डायबिटीज एवं बीपी कैम्प लगा
मुरैना आज18 नवंबर को लॉयन्स क्लब समन्वय मुरैना द्वारा जीवाजी गंज मुरैना स्थित अग्रसेन पार्क में आमजन की सुविधा हेतु डायबिटीज एवं बीपी कैम्प लगवाया गया .....साथ ही आज विद्यार्थी दिवस के अवसर पर पंचायती धर्मशाला के पीछे स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-6 के बच्चों को गिफ्ट व बिस्किट दिए गए ! उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में क्लब की तरफ से प्रमुख रूप से , क्लब की अध्यक्ष रेखा सिंह जी , सचिव बबिता जैन जी, कोषाध्यक्ष रेखा बांदिल जी , प्रभा अग्रवाल जी , प्रीति मांडिल जी , रेखा गुप्ता जी , शिवानी गोयल जी , सुनीता बांदिल जी , पूनम गांगिल जी , पुष्पा रेनवाल जी , प्रीति बांदिल जी , अमिता गुप्ता जी एवं डॉ हेमा सिंघल जी उपस्थित रहीं ! , प्रभाकर मिश्रा 18/11/2022
