मध्यप्रदेशमुरैना
मुरैना के अंबाह थाने पर मैरिज होम संचालकों की बैठक एसडीओपी ने कहा- हथियार के साथ किसी को भी प्रवेश न दें, आवश्यकता पड़े तो पुलिस को सूचित करें
अंबाह थाने अंबाह पुलिस थाने पर पुलिस ने मैरिज होम संचालक के साथ बैठक की। इसमें एसडीओपी ने मैरिज होम संचालकों से कहा कि किसी भी कीमत पर शस्त्र लेकर व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाने की आप सभी लोग मन में ठान लें। जिससे शादी विवाह के दौरान हर्ष फायरिंग में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग जाएगा। एसडीओपी बोले- पुलिस को दे सूचना एसडीओपी ने। एसडीओपी परिमाल सिंह मेहरा ने सभी मैरिज होम संचालकों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि अक्सर शादी बारात के दौरान होने वाली हर्ष फायरिंग की घटनाओं में हुईं। दुर्घटना के चलते लोगों के घर जश्न का माहौल मातम में बदल जाता है, जिसको लेकर हमें लेकर सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मैरिज होम संचालक ये सुनिश्चित करें कि शादी समारोह के दौरान कोई व्यक्ति हथियार लेकर प्रवेश न करे। इस तरह का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, यदि किसी भी परिस्थिति में पुलिस के सहयोग की जरूरत पड़े तो तुरंत जानकारी दें। बैठक में एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा सहित टीआई जितेंद्र नगाइच भी मौजूद रहे।
