ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
दिल्ली NCR

‘सभी पर्यावरणीय जरूरतें पूरी हाने के बावजूद दिल्ली में 10 इंफ्रा प्रोजेक्ट लंबित’

नई दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी शहर के लिए महत्वपूर्ण 10 परियोजनाएं, जिनमें यातायात को आसान बनाने और सार्वजनिक परिवहन को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से सड़कों का निर्माण, प्रमुख सड़कें, पुलों के नीचे और ऊपर की सड़कें, राष्ट्रीय राजमार्ग और आवासीय पुनर्विकास योजनाएं शामिल हैं, अभी तक दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग के पास लंबित हैं। इनमें से कुछ 2019 से लंबित हैं। गुरुवार को एक आधिकारिक सूत्र ने यह बात कही। सूत्र ने कहा, “इस तथ्य के बावजूद कि एलजी वी.के. सक्सेना ने अपनी साप्ताहिक बैठकों में मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न चर्चाओं में मामले को उठाया और 17 अगस्त और 30 सितंबर को दो अलग-अलग मौकों पर सीएम को लिखा और एलजी के पास आने वाली फाइलों पर बार-बार अनुमोदन किया गया।”

एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार और उसके पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की ओर से पेड़ के स्थानांतरण की अनुमति देने में देरी और निष्क्रियता, वनीकरण के अधीन कटाई वास्तव में इस तथ्य के आलोक में चौंकाने वाली है कि मुआवजे के रूप में धन सहित सभी पूर्व-आवश्यकताएं और डीडीए द्वारा क्षतिपूरक वनीकरण के लिए भूमि पहले ही लगाई जा चुकी है।

अधिकारी ने लंबित 10 परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि इसमें साकेत में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लिए आवासीय क्वार्टर, द्वारका एक्सप्रेसवे पैकेज-2 का निर्माण व अन्य शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “आईआईटी-दिल्ली में नए इंजीनियरिंग ब्लॉक और मिनी अकादमिक ब्लॉक के निर्माण के संबंध में हाल ही में दी गई एक स्वीकृति में एलजी ने इस तरह के अनुचित और अनुचित देरी के लिए पर्यावरण विभाग को जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने विशेष रूप से दो की देरी की ओर इशारा किया था। मौजूदा परियोजना को मंजूरी देने में साल और चार महीने लगे और मुख्यमंत्री से उच्चतम स्तर पर जिम्मेदारी तय करने को कहा था।”

Related Articles

Back to top button