मध्यप्रदेश
चंबल एवं ग्वालियर कमिश्नर दीपक सिंह 18 नवंबर को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना जिले के भ्रमण पर रहेंगे
मुरैना चंबल व ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह 18 नवम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना आयेंगे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चंबल कमिश्नर श्री सिंह 18 नवम्बर को प्रातः 9ः45 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 10ः30 बजे मुरैना आयेंगे। कमिश्नर श्री सिंह प्रातः 10ः30 से 11ः30 बजे तक 1 जनवरी 2023 के मान से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 नियम कार्यक्रम के अनुरूप किसी एक मतदान केन्द्र पर निष्पादित पुनरीक्षण कार्यो का सत्यापन पर्यवेक्षण करेंगे। श्री सिंह पूर्वान्ह 11ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक आंगनवाड़ी, खाद, वितरण केन्द्र और सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण करेंगे। चंबल कमिश्नर अपरान्ह 3 से सायं 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय मुरैना में विभिन्न विभागीय प्रचलित हितग्राही मूलक, जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कुशल युवा कार्यक्रम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना, अटल एक्सप्रेस-वे एवं फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 सहित अन्य कार्यक्रमों, योजनाओं की सभी जिलाधिकारियों के साथ विभागवार समीक्षा बैठक करेंगे
