मध्यप्रदेशमुरैना
मुरैना दिमनी विधायक की भारत जोडो यात्रा 17 वे दिन सिरमिति पहुंची जन चोपाल का किया आयोजन
आज 17 वे दिन दिमनी विधानसभा में जारी पद यात्रा ग्राम सिरमिति से पहुँची वहाँ जनचौपाल आयोजित हुई उसके बाद जग्गन्नाथ का पुरा उसको बाद जतवार का पुरा एवं महावीर का पुरा में यात्रा पहुँची सभी जगह जन चौपाल का आयोजन हुआ जनचौपाल में सरकार द्वारा ग़लत नीतियाँ जो अपनाई जा रही जनता के साथ जैसे मध्यप्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति पर लगभग 3100 का क़र्ज़ हो गया दिमनी क्षेत्र में मुख्यमंत्री जी द्वारा 800 करोड़ की घोषणा की लेकिन एक भी पूरी नही की एवं अन्य बहुत सारी जनविरोधी बातें जनता के समक्ष रखी यात्रा में यात्रा प्रभारी कमलेश व्यास ब्लॉक अध्यक्ष जीगनी परसराम जाटव 1008 महाराज जी मंज़ु सिकरवार छविराम प्रजापति देवेंद्र शर्मा अरविंद तोमर श्याम सिंह तोमर गोपी भूपेन्द्र सिंह भिड़ौसा रामप्रकाश तोमर देवीराम शर्मा भरत जैन सूरज सिंह सिकरवार हर्ष भदौरिया चौधरी साहब बड़ागाँव आकाश सिकरवार योगेन्द्र सिंह तोमर फोजी प्रमोद बघेल दीपक यादव सोनू तोमर बकनासा ज्वाला सिंह तोमर इलू मिश्रा अनूप तोमर (अंनू) योगेश बरेलिया
