चौमा चौक की घटना,DGP यादव की रेड के बाद भी नहीं सुधरे हालात,इलाका पुलिस ने मूंदी आंखें

लुधियाना: पंजाब के जिला लुधियाना में सरेआम नशा तस्करी हो रही है। सरेआम शहर में गांजा व चिट्टा बिक कर रहा है। वहीं जिला पुलिस आंखें मूंदे बैठी है। यह वायरल वीडियों चीमा चौक नजदीक इलाके की बताई जा रही है। आपको बता दें ये वहीं इलाका है जहां DGP गौरव यादव रेड करने पहुंचे थे। नशा तस्करों को पहले ही 1 घंटा संदेश मिल गया था कि रेड होनी है इसके बाद बदमाश भाग चुके थे।छुटपुट हेरोइन की पुड़ियां ही पुलिस के हाथ लगी थी। वीडियों में साफ दिख रहा है कि कैसे एक व्यक्ति कुर्सी लगा पार्क के पास बैठकर नशा की पुड़ियों बेच रहा है। नाबालिग युवा आते है उसे 70 रुपये में गांजा की पुड़ियां खरीदते है। इस तरह शहर में सरेआम सड़कों पर नशा बिकना पुलिस की नशा तस्करों के साथ मिलीभगत को दर्शाता है।चीमा चौक के कुछ लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यहां नशा बिकना कोई नई बात नहीं है। सरेआम गांजा तो पान की दुकानों में महिलाएं बेचती है। इलाका पुलिस को सब पता है। इलाका पुलिस इन नशा तस्करों को अनदेखा किए है। यदि कोई व्यक्ति इन नशा तस्करों का विरोध करता है तो यह लोग उस व्यक्ति से मारपीट करते है। रात के समय तो नशा पूर्ति के लिए लोगों से झपटमारी होना भी इस इलाका में आम बात है।