महिला बोली-तूने वोट बेचने की बात कहकर सारे गांव में बदनाम किया; महिला पर FIR

अंबाला: पंजोखरा थाना पुलिस।हरियाणा के अंबाला जिले के गांव नगला नानकू में एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई कर दी। इस व्यक्ति पर आरोप लगाए कि उसने महिला की यह कहकर बदनामी कर दी कि पंचायत चुनाव में उसने अपना वोट बेच दिया है।लोगों की कानाफूसी से जब बात महिला के कानों तक पहुंची तो आग बबूला हो उठी। महिला ने गांव के सतपाल का रास्ता रोक लिया और चप्पलों से खूब धुनाई कर दी। पंजोखरा थाना पुलिस ने सतपाल की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ रास्ता रोककर पिटाई करने, जान से मारने की धमकी देने व अपमानित करने की धाराओं में केस दर्ज किया है।बोली-तूने सारे गांव में कर दिया बदनामगांव नगला नानकू निवासी सतपाल ने बताया कि वह अपने गांव के व्यक्ति हरबंस सिंह के साथ बाइक पर साहा की तरफ जा रहा था। बीच रास्ते गांव की जसविंदर कौर ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। हरबंस सिंह ने बीच-बचाव किया।वोट बेचने की बात कहकर बदनाम करने के लगाए आरोपसतपाल ने बताया कि महिला ने उस पर वोट बेचने की बात कहकर गांव में बदनाम करने के आरोप लगाए हैं, जबकि उसने गांव में जसविंदर कौर के बारे में कोई बदनामी नहीं की है। महिला ने जान से मारने की धमकी भी दी है।उधर, मामले की जांच कर रहे HC तरसेम सिंह ने कहा कि पुलिस ने सतपाल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी महिला से पूछताछ की जाएगी।