मध्यप्रदेश
श्योपुर 22 लीटर अवैध शराब के साथ 04 आरोपी नशा मुक्ति अभियान के तहत श्योपुर पुलिस की कार्यवाही
(धमेंद्र शर्मा) श्योपुर ब्यूरो। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार के निर्देशन में आज दिनाँक 16.11.22 को श्योपुर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के कुल 06 अपराध पंजीबद्ध किये गए जहाँ पुलिस द्वारा धारा 34 आबकारी एक्ट के 04 मामलों में आरोपियों के कब्जे से 14 ली हाथभट्टी कि बनी कच्ची व 08 ली देशी प्लेन शराब कुल कीमती 5600/- रु जब्त की। अभियान के तहत थाना वीरपुर,थाना कराहल,थाना देहात व थाना बड़ौदा द्वारा एक एक अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार धारा 36 बी आबकारी एक्ट के तहत थाना बड़ौदा व रघुनाथपुर द्वारा एक-एक प्रकरण दर्ज कर सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले 02 आरोपीयों को साथ ही धारा 27 एनडीपीएस एक्ट में थाना कराहल व थाना बड़ौदा द्वारा 04 आरोपीयों को सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीते हुए पकड़ा गया।
