मध्यप्रदेशमुरैना
जौरा मुरैना सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सीता महेश्वरी के घरेलू इलाज के रामबाण
जौरा-मुरेना , अनुशासन प्रिय ख्यातिप्राप्त सम्मानित विनम्र मृदुभाषी वरिष्ठ कुशल सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सीता महेश्वरी अपने बहुआयामी व्यक्तित्व के माध्यम से मातृशक्ति के तमाम रूपों में सामाजिक क्षेत्र के सेवा कार्यों में जुटी हुईं हैं। श्रीमती सीता महेश्वरी ने घरेलू उपचार के नुश्खों की श्रंखला आरंभ करते हुए , कहा कि घरेलू उपचार की विशेषता यह होती है कि इन्हें अत्यंत साधारण व्यक्ति भी प्रयोग में ला सकते हैं क्योंकि इस तरह के उपचार सस्ते होने के साथ-साथ दैनिक उपयोगी होते हैं और इनका किसी भी प्रकार से मनुष्य के शरीर पर कोई भी साइड इफैक्ट अर्थात् दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। श्रीमती महेश्वरी ने अपने घरेलू उपचार की कडी़ में दो निम्न महत्वपूर्ण घरेलू उपचार सुझाए हैं। 1.अमृत- धारा। ---------------------- अजबाइन का सत - 10 (दस) ग्राम पिपरमेंट -10 (दस) ग्राम कपूर -10 (दस) ग्राम इन तीनों चीजों को अलग -अलग रखना है एक स्वच्छ खाली काँच की शीशी उपयोग हेतु लेना हैं। इसमें अजबाइन, पिपरमेंट, कपूर तीनों को एक -एक करके भरकर रखना है । काँच की शीशी में इन्हें भरने के पश्चात तीनों का मिश्रण मिलकर यानिकि मिश्रित होकर पानी जैसे द्रव के रूप में हो जाएगा। प्रयोग :- फिर हमें एक शीशी में शक्कर लेकर उसमें इस अमृत- धारा की दस से पन्द्रह बूँदे (10 से 15) डालकर अच्छी तरह से हिला कर मिक्स करना है तत्पश्चात बतासे में एक बूँद डालकर सेबन कर इसका प्रयोग करें ।इस प्रकार की यह घरेलू नुस्खे वाली दवा घबराहट , उल्टी, दस्त, चक्कर आने जैसी स्थिति में पीड़ित मरीजों को दी जा सकती है इस दवा का एक और महत्वपूर्ण उपयोग यह है कि सर्दी, जुकाम से पीड़ित महिला/पुरुष/ बच्चों इसकी स्टीम (भाप ) देने से उन्हें बहुत राहत मिलती है। श्रीमती सीता महेश्वरी की घरेलू नुश्खों की श्रंखला हर सप्ताह नियमित रूप से जारी रहेगी ।
