मध्यप्रदेशमुरैना
मुरैना शासकीय प्रा.विद्यालय संतोषपुर में हुआ बाल मेले का आयोजन
मुरैना देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू जी के जन्मदिन उपलक्ष्य बाल दिवस पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय संतोषपुर में बच्चों ने बाल मेले का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा बाल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया स्वेच्छा से बच्चों ने चित्र बनाए एवँ विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री चाट पोला,समोसा,बेर,अमरूद, मूगफली,बिस्कुट, नमकीन, चाकलेट, ,खिलोने,गुब्बारे, आदि की दुकानें सजाई गई जिसमे विद्यालय एवँ गाँव के बच्चों ने सामग्री क्रय कर बाल मेले का आनंद लिया जिसमे विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र जादौन शिक्षिका लवली जादौन ने बच्चों का मार्गदर्शन किया
