मध्यप्रदेशश्योपुर
श्योपुर नवांकुर संस्था द्वारा प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों वह ग्रामीण लोगों को नशा मुक्ति की सपथ दिलाई गई
( कविता सिंह जादौन ) मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद श्योपुर के विकास खंड कराहल के ग्राम भोजका मे नवाअंकुर संस्था द्वारा सेक्टर मीटिंग की गई और प्रसफूटन समितियों के पद अधिकारियो एवं गांव के लोगो को नशा मुक्ति अभियान के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी एवं नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई नशा मुक्ति अभियान को आगे सुचारु रूप से चलाने के लिए रणनीति बनाई गई इस अवसर पर प्रसफूटन समितियों के अध्यक्ष व सचिव नवाअंकुर संस्था के सचिव कल्याण सिंह मारू और ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति भोजका के सचिव सन्तराम आदिवासी व समस्त ग्रामवासी महिलाए उपस्थित रही
