शंभू चैक पोस्ट बिना टेक्स के पार करवाने के मांगें थे 80 हजार,रंगे हाथ गिरफ्तार

लुधियाना: विजिलेंस ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया ASI गुरजिंदर सिंह।पंजाब में भ्रष्टाचार पर नकेल डालने के लिए लगातार विजिलेंस बेहतर कार्य कर रही है। लुधियाना विजिलेंस द्वारा इंडियन रिजर्व बटालियन के सहायक सब-इंस्पैक्टर (ASI)और एक ड्राइवर को 80 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए दबोचा गया है।बताया जा रहा है कि आरोपी अंतरराज्यीय चैक पोस्ट शंभू जिला पटियाला में कुछ वाहनों की एंट्री बिना टेक्स लिए करवा देता है। उन वाहन चालकों से आरोपी ड्राइवर के जरिए सैटिंग कर मोटे उगाही कर रहा था।विजिलेंस ने गिरफ्तार किया गया ड्राइवर पियूष आनंद।इस मामले में कबाड़ का काम करने वाले जनकपुरी निवासी कैलाश कुमार ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि उनके स्केप से लदे ट्रक अंतरराज्यीय चैक पोस्ट शंभू बिना एंट्री टेक्स अदा किये ASI पार करवाने के लिए 80 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।कैलाश ने विजिलेंस के पास आरोप लगाए है कि ट्रक बिना टेक्स के पार करवाने में आरोपी ASI के साथ उसका ड्राइवर व अन्य संबंधित स्टाफ भी हर महीने रिश्वत लेने में शामिल है। पकड़े गए आरोपी ASI का नाम गुरजिंदर सिंह है। आरोपी पुलिस कर्मी अपने ड्राइवर से बिचौलगिरी करवा लोगों से पैसे बंटोरता था।विजिलेंस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस बयोरों की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी पुलिस मुलाजिम को विचौलगिरी कर रहे ड्राइवर पियूष आनंद सहित दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस मुलाजिम और ड्राइवर के खिलाफ विजिलेंस बयोरों थाना आर्थिक अपराध शाखा लुधियाना में मामला दर्ज कर दिया गया है।