ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

राष्ट्रपति ने वर्चुअली किया 417.51 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले रातापानी–औबेदुल्लागंज–इटारसी फोरलेन मार्ग का शिलान्यास

रायसेन: महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजभवन भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 417.51 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले रातापानी–औबेदुल्लागंज–इटारसी फोरलेन राजमार्ग का वर्चुअली शिलान्यास किया गया।रायसेन में औबेदुल्लागंज के बेरखेड़ा में सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक सुरेंद्र पटवा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा सहित अन्य जनप्रतिधियों, गणमान्य नागरिकों द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।बरखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 417.51 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले लगभग 12 किमी लंबे फोरलेन मार्ग का शिलान्यास किया गया है तथा लगभग डेढ़ साल में यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा।कार्यक्रम में भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजभवन भोपाल से वर्चुअली लगभग 417 करोड़ रुपये लागत से बनने वाले इस फोरलेन सड़क मार्ग शिलान्यास किया गया है। भोपाल से लेकर इटारसी नागपुर तक फोरलेन बनकर तैयार हो गया है।लगभग 12 सालों से वन्यक्षेत्र होने के कारण लगभग 12 किमी लंबे इस मार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा था। लेकिन आज शिलान्यास हो गया है और लगभग 18 महीनों में यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वन्य जीव क्षेत्र होने के कारण यहां वन्य प्राणियों की रक्षा तथा वन्य जीवन को ध्यान में रखकर सभी इंतजाम किए गए हैं। इस मार्ग से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने बताया कि भीमबैठिका से नूरगंज रेलवे ओवर ब्रिज का 56 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा गोकुलाकुंडी में लगभग 138 हेक्टेयर में काम किया जा रहा है तथा तामोट में भी उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे औद्योगिक विकास के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है। कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button