एक महिला का पर्स तो दूसरी के गले से झपटी सोने की चेन; वारदात CCTV में कैद

अंबाला: CCTV में कैद हुई वारदात।हरियाणा के अंबाला में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश नहीं लगा है। अंबाला सिटी में 2 महिलाओं के साथ स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। बदमाश एक महिला का पर्स तो दूसरी के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। वारदात CCTV में कैद हो गई है। बहरहाल, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।महिला का घर के दरवाजे से छीना पर्सनावल्टी रोड निवासी गुरविंदर कौर बाजार से सामान लेकर वापस घर आई थी। गुरविंदर कौर घर के दरवाजे पर पहुंची ही थी। इसी बीच एक बाइक पर 2 युवक आए। इनमें से एक युवक बड़ी तेजी से उसकी तरफ आया और पर्स छीनकर फरार हो गया।बाइक पर नहीं थी नंबर प्लेटगुरविंदर कौर ने बताया कि बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। जब बदमाश उसका पर्स छीनकर भागा तो उसने पीछा भी किया, लेकिन पकड़ में नहीं आया। महिला के बेटे ने चौकी नंबर-1 पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।महिला डाक कर्मी के गले से झपटी चेनसेक्टर-8 निवासी आभा मल्होत्रा अंबाला कैंट पोस्टल विभाग में नौकरी करती हैं। ड्यूटी खत्म होने के बाद वह अपनी एक्टिवा पर घर जा रही थी। 11 नवंबर की शाम साढ़े 5 बजे जैसे वह जंडली पुल के पास पहुंची तो पीछे से बाइक सवार 2 युवक आए। दोनों ने हेलमेट पहने हुए थे। इनमें से एक बदमाश ने उसके गले से 12 ग्राम सोने की चेन झपट ली।एक्टिवा सहित सड़क पर गिरीआभा मल्होत्रा ने बताया कि वह एक्टिवा सहित सड़क पर गिर गई। घटना के बाद से वह काफी घबरा गई और किसी को इसके बारे में नहीं बताया। जब गुरुग्राम से उसका बेटा अभिसार घर आया तो वारदात के बारे में उसे बताया। महिला ने मॉडल टाउन चौकी पुलिस ने शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।