ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

तीन आरोपी गिरफ्तार, पार्टी के बाद नशे में की थी मारपीट

धार: धार के तिरला में हुई हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे। घटना के पहले मृतक व आरोपी साथ में देखे गए थे। आरोपी गुजरात भागने की फिराक में थे और सामान लेने घर पहुंचे थे। आरोपियों ने मृतक के साथ मारपीट करने की बात कबूली है। नौगांव टीआई चंद्रभान सिंह चढार और तिरला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें दबोचा। एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने आरोपियों पर इनाम की घोषणा की थी।दरअसल, 6 अक्टूबर को ग्राम बोरदा में स्थित एक खेत में युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान नंद किशोर पिता मंगलसिंह के रूप में हुई थी। तिरला पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पीएम करवाया, जिसकी रिपोर्ट में मृतक की मौत मारपीट में आई चोट के कारण होने की बात सामने आई। ऐसे में पुलिस ने अंतिम संस्कार के बाद परिजनों को बुलाया व गांव में पूछताछ शुरू की। जिसमें यह बात सामने आई कि नंद किशोर के साथ में गांव के ही तीन दोस्त एक दिन पूर्व बातचीत करते हुए देखे गए थे।वहीं, मृतक की मां गंगागाई ने भी पुलिस को नंदकिशोर के साथी जयराम व जितेंद्र के बारे में बताया। टीआई भागचंद्र तंवर के अनुसार आरोपियों को चिन्हित करने के बाद पुलिस ने कई मर्तबा अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं मिले। घटना के करीब सवा माह बाद आरोपी अपने गांव बोरदा पहुंचे, इसी बीच सूचना पर पुलिस ने जयराम पिता मुन्नालाल, जितेंद्र तिपा चम्पालाल, बंशीलाल पिता कृष्णा को गिरफ्तार किया है।पार्टी की शराब पी गया थाटीआई तंवर के अनुसार आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो जयराम ने बताया कि 5 अक्टूबर को सभी ने मिलकर शराब और नॉनवेज पार्टी की योजना बनाई थी। सभी रात में जितेंद्र के घर पर एकत्रित होना था। इस दौरान शराब लाने के लिए रुपए एकत्रित करके नंद किशोर को दिए थे। इस पार्टी में बंशीलाल पिता कृष्णा को भी बुलाया गया था, लेकिन नंद किशोर रात में जब जितेंद्र के घर शराब लेकर नहीं आया। इसका कारण पूछने पर नंदकिशोर ने बताया कि उन रुपयों की शराब खुद पी गया। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों व मृतक के बीच में पहले कहासुनी हुई। उन्होंने उसे पार्टी से अलग कर दिया। करीब एक घंटे बाद रात के समय आरोपियों के शराब पीने के बाद विवाद किया और नंदकिशोर की पीटकर हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button