मुख्य समाचार
ग्वालियर रिटायर्ड कर्मचारी से ठगी
ग्वालियर में एक रिटायर्ड कर्मचारी द्वारा तीस साल पहले खरीदे प्लॉट को दो ठगो ने वापस बेच डाला। घटना महाराजपुरा के लक्ष्मणगढ़ पुल के पास की है। घटना का पता चलते ही पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हनुमान नगर निवासी 70 वर्षीय मुकुंद सिंह पुत्र जगमोहन जादौन औद्योगिक प्रशिक्षक संस्था से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। करीब तीस साल पहले लक्ष्मणगढ़ पुल के पास उन्होंने एक प्लॉट रामप्रकाश व धर्मपाल से खरीदा था। उस समय जबलपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में शासकीय नौकरी में होने के कारण जबलपुर रहते थे, इसलिए प्लॉट का निर्माण नहीं करा सके। अभी जब वह वापस आए और अपने प्लॉट पर पहुंचे तो यहां पर पूरी कॉलोनी का नक्शा ही बदला हुआ था। यहां पर राकेश गुर्जर पुत्र वकील सिंह गुर्जर, नरेश पुत्र सरनाम गुर्जर, जीतू पुत्र नरेश गुर्जर व दीप कुमार धानुक पुत्र नरेश चंद्र धानुक आ गए और जमीन अपनी बताते हुए विवाद करने लगे। साथ ही बताया कि यह जमीन उनकी है। वह इस पर निर्माण नहीं करा सकते। जब उन्होंने अपने दस्तावेज दिखाए तो उनका कहना था कि यह जमीन रामप्रकाश व धर्मपाल ने उन्हें बेची है। नहीं बेची जमीन, जबरन किया कब्जा इसका पता चलते ही वह धर्मपाल व रामप्रकाश के पास पहुंचे तो पता चला कि उन्होंने जमीन बेची ही नहीं है, बल्कि उन्होंने जबरन कब्जा कर ले आउट बदला है और रजिस्ट्री कर रहे है। इसलिए उन्हांेने जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कुछ कार्रवाई करने में असमर्थता जताते हुए हाथ खड़े कर दिए। इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला ठगी का शिकार पीड़ित रिटायर्ड कर्मचारी महाराजपुरा थाना पहुंचे और पूरे मामले से अवगत कराया। इसके साथ ही अपने दस्तावेज भी दिखाए और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद धर्मपाल व रामप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना महाराजपुरा थाना प्रभारी पंकज त्यागी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में जमीन बेचने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
