मध्यप्रदेश
मुरैना सरोजिनी स्कूल में मना बालदिवस
मुरैना । नगर के सरोजनी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर छात्र/छात्राओं हेतु चेयर रेस , वन मिनिट , इन-आउट , स्पून रेस आदि खेल स्पर्धाओं के साथ ही भाषण प्रतियोगिता - विषय ' राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका ', आयोजित की गई । प्रतिस्पर्धाओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए । कार्यक्रम का शुभारंभ देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.जवाहरलाल नेहरु के चित्र पर पुष्पांजलि द्वारा किया गया ।
