विदेशी नंबर से कॉल कर लाखों की ठगी

लुधियाना: विदेशी नंबर से वाॅट्सएप कॉल कर नाैसरबाज ने 6 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर करवाकर ठगी की। पीड़ित मनमोहन सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस वाॅट्सएप दी। थाना सदर की पुलिस ने मनमोहन सिंह के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मनमोहन सिंह ने बताया कि सुबह के समय उसको विदेश के नंबर से एक वाॅट्सएप कॉल आई।कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसका हालचाल पूछा, जोकि उसको मामा जी कहकर बुला रहा था। मनमोहन सिंह के मुताबिक उसके बुलाने के ढंग से उसको लगा कि यह कॉल कनाडा में रह रहे उसके भांजे जगमीत सिंह का है। जिसके साथ वह काफी समय तक बात करता रहा। कॉल करने वाले ने बताया कि उसका कनाडा के किसी क्लब में विवाद हो गया है।जिसके चलते वह फंस गया है। उक्त विवाद से निकलने के लिए उसको 6.20 लाख रुपए चाहिए। मनमोहन सिंह ने बताया कि वह उसके बातों में आ गया और रुपए ट्रांसफर कर दिए।