विरोध करने पर शादी का सपना दिखाया, शादी करने को कहा तो बदनाम करने की दी धमकी

ग्वालियर: ग्वालियर में एक परिचित युवक ने युवती को प्यार का इजहार कर अपने घर पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला जब युवती ने विरोध किया तो उसे शादी करने का भरोसा दिलाकर चुप करा दिया। जब काफी समय बीत गया तो युवती ने युवक से शादी करने के लिए कहा तो वह आजकल शादी करने की कहकर टालता रहा। जब युवती ने शादी का दवा बनाया तो वह शादी करने से साफ मुकर गया। और कहा कि अगर उसने दोबारा शादी के लिए कहा तो वे उसे बदनाम कर देगा जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।यह है पूरा मामलाग्वालियर के कंपू थाना पुलिस ने पिछोर निवासी 24 वर्षीय युवती की शिकायत पर रणवीर कुशवाह पुत्र कमल किशोर कुशवाह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया कि वह छह साल पहले रणवीर की बहन के मकान में किराए से रहती थी, यहां पर रणवीर आता जाता था और फिर उसके पिता ने एक घर ले लिया तो वह अपने घर में रहने चले गए। यहां पर रणवीर आता-जाता था और एक दिन उसने उसे मिलने के लिए अपने कमरे माधव डिस्पेंसरी के सामने बुलाया और यहां पर आते ही आरोपी ने प्यार का इजहार किया और शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी शादी का झांसा देकर वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और जब उसने शादी का दबाव बनाया तो वह अपने वादे से मुकर गया और उससे कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिए। साथ ही धमकी दी कि वह उससे शादी नहीं करेगा और इसी तरह शोषण करेगा, उसकी बात नहीं मानने पर वह उसे बदनाम कर देगा। धोखे और दुष्कर्म की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहा है।आरोपी की तलाश की जा रही हैकंपू थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि थाने पर आकर एक युवती ने लिखित शिकायत आवेदन देकर बताया है कि उसके एक परिचित युवक ने उससे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। उसने शादी के लिए कहा तो युवक शादी करने से साफ मुकर गया और उससे बदनाम करने की धमकी दे रहा है। युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है उसकी तलाश की जा रही है।