मध्यप्रदेश
जौरा विधानसभा क्रमांक 04 के नरहेला पंचायत के भेनियन का पुरा में आम आदमी पार्टी की जनसंवाद बैठक संपन्न हुई
आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री माखन सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में मुरैना जिलाध्यक्ष विजयराजे सिंह परमार ने की बैठक में प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार , जेपी सिकरवार , श्री अनिल शर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा विंग कैलारस , श्री कल्लू कुशवाह* *पार्षद कैलारस महेश प्रजापति प्रदीप सोनी श्री शिवचरण कुशवाह लखीराम कुशवाह राजाराम कुशवाह शमशेर खान उपस्थित रहे बैठक में दर्जनों ग्रामीणों ने पार्टी की सदस्यता ली और पार्टी के लिए कार्य करने का संकल्प लिया बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजयराजे सिंह परमार ने पार्टी के कार्यों को जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया । उन्होंने पार्टी के दिल्ली के विकास मॉडल को जनता के सामने रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ,पानी , बिजली रोजगार के क्षेत्र में आप के अद्वितीय कार्यों को जनता के सामने रखा और आह्वान किया कि आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में जाति धर्म की राजनीति को तिलांजलि दें और आम आदमी पार्टी के विकास की राजनीति को अपनाएं । जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि यदि आप आगामी समय के चुनाव में पार्टी को मौका दे तो पार्टी दिल्ली और पंजाब जैसे कार्य मप्र में भी करेगी । उन्होंने कहा कि पार्टी अन्योदय की भावना को लेकर आगे बढ़ रही है बैठक को जिला कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जी ने सम्बोधित किया और आह्वान कि भारतीय राजनीति को वंशवाद से अब मुक्त कराया जाए और विकासवाद को लाया जाए जेपी सिकरवार ने अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़ें और व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में साथ देने का आह्वान किया ।
