गोहदमध्यप्रदेश
गोहद घर मे घुसकर बलात्कार करने वाले आरोपी गोहद चौराहा पुलिस की गिरफ्त में
भिण्ड पुलिस द्वारा महिला सम्बंधी अपराधो मे तत्परता से कार्यवाही कर पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपूसे , तथा एसङीओपी महोदय गोहद श्री सौरभ कुमार के निर्देशन मे थाना गोहद चौराहा पुलिस द्वारा आज रात्रि में ग्राम सर्वा मोड से मुखबिर सूचना पर से आरोपी सुरेश पुत्र जीवाराम माहौर नि सर्वा तथा अजवीर पुत्र कुन्दी माहौर नि. सर्वा थाना गोहद चौराहा भिण्ड को गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से आरोपियो को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया विदित है कि दिनांक 10/11/2022 को पीडिता ने थाना गोहद चौराहा पर रिपोर्ट की कि उक्त दिनांक की रात्रि में उसका पति सुरेश माहोर अपने दोस्त अजवीर माहोर के साथ शराब पीकर घर पर आया और पति की श्रेय पर पीड़िता के साथ गलत कार्य किया महिला ने सुबह परिजनों को बताया तब परिजन महिला को लेकर थाने आए और उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 276/22 धारा - 376,450,506,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया । *सराहनीय भूमिका- निरी. रविन्द्र शर्मा, एसआई उपेन्द्र सिह , एएसआई बाबू सिह जादौन ,आर. रामकुमार ,आर. तिलक , आर. मानसिंह की सराहनीय भूमिका रही
