मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश कांग्रेस की भारत जोडो यात्रा जोरो पर
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जोरों पर पीसीसी चीफ कमलनाथ खुद खरगोन में यात्रा के रुट की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं..इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर तंज कसा कहा कि कांग्रेस की यात्रा से बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है.. वहीं जब कमलनाथ से प्रदेश अध्यक्ष के पद से अरुण यादव को हटाने की बात की गई तो..उन्होंने साफ कहा कि अरुण यादव खुद इस शेरा का प्रस्ताव लेकर आए थे..वैसे भी सुरेंद्र सिंह शेरा निर्दलीय है लेकिन उनका दिल कांग्रेसी है..
