मध्यप्रदेशमुरैना
जौरा सदैव सामाजिक सरोकारों के लिए जिये संतोषी लाल शर्मा — शुक्ला
जौरा संतोष लाल शर्मा सदैव नैतिक दायित्वों के प्रति सजग रहकर सामाजिक सरोकारों के लिए जीते रहे। उन्होंने अपने इन्हीं संस्कारों से युवा पीढ़ी एवं अंचल की राजनीति को दिशा देने का काम किया। उपरोक्त उद्गार नगर के वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शुक्ला ने व्यक्त किए। वे नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं कांग्रेसी नेता स्व. संतोषी लाल शर्मा 13 वी पुण्यतिथि पर सनाढ्य धर्मशाला जोरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमोद शर्मा पम्मी,पवन कटारे,दिनेश मड़ैनिया, हेमंत शर्मा आदि ने भी अपने उद्बोधन में संतोष लाल शर्मा की व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने संस्मरण सुनाए। इस अवसर पर स्वर्गीय संतोषी लाल के पौत्र हेमंत शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय को धार्मिक एवं नैतिक पुस्तक वितरण कर सद साहित्य को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आभार प्रमोद शर्मा पम्मी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सनाढ्य सभा के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास दुबे, कृष्ण गोपाल दुबे,उमेश शर्मा,राजीव दांतरे,डा.अरुण शर्मा,प्रमोद शर्मा,पवन कटारे,दिनेश मडेनिया, गिर्राज शर्मा,संजय दांतरे,भूरा शर्मा,सुनील,प्रदीप मुदगल,बंटी शर्मा पूर्व जनपद सदस्य,प्रमोद शर्मा,मोनू गॉड,अवधेश अवस्थी, विकाश ,बेटू शर्मा, अजय,भोलू, राहुल शुक्ला आदि उपस्थित रहे। के समापन पर सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
