मध्यप्रदेशमुरैना
मुरैना राष्ट्रीय कृषि मेले में किडीज स्कूल सबलगढ़ की प्रस्तुति
भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य कृषि मेला जो कि अंबेडकर स्टेडियम मुरैना में लगाया जा रहा है उसमें सबलगढ़ के अशा किडीज स्कूल सबलगढ़ के बच्चों ने भारत दर्शन के साथ साथ मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद, क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल , बिरसा मुंडा एवम् बाल दिवस की सुंदर आकर्षक मनोहारी झांकी नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति सावनी बंसल और उसके साथियों ने दी। इस कार्यक्रम में लगभग 70 बच्चों ने सहभागिता की । कार्यक्रम के उपरांत देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बच्चों से रूबरू हुए सभी से उनके पात्र के बारे पूछा , विद्यालय का नाम व स्थान भी पूछा मंत्री ने कार्यक्रम को बहुत सराहा और व्यवस्थापकों से सभी बच्चों को भरपूर खाने के पैकेट भी दिलवाए । यह कार्यक्रम जिले के डीईओ श्री ए के पाठक जी डीपीसी श्री डी के शर्मा , असिस्टेंट डीईओ श्री सुदीप सक्सेना के निर्देशन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य भूमिका विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी दुर्गेश सेंगर , अतर सिंह , गौरी चौहान , सपना माथुर खालिद मोहमद आदि की रही , कार्यक्रम में सबलगढ़ बीइओ बी एल बंसल , संचालक नीरज बजाज, हरिओम मरैया, रविन्द्र नायक, पर्सिस जोसेफ , शिवम शर्मा, शुभेंद्र शुक्ला आदि साथ रहे
