मध्यप्रदेशमुरैना
जौरा सीएम राइज मॉडल स्कूल की छात्राओ ने ब्लॉक स्तर कब्बडी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर मारी बाजी
जौरा... मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय बालिका कब्बड़ी प्रतियोगिता में सी एम राइज स्कूल शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जौरा की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया भाग लेने बाली छात्राओ के नाम इस प्रकार है सोनिया यादव रंजना ,सबिता ,तनुष्का शर्मा गुंजन ,कोमेश बघेल, रेशमा त्यागी, इत्यादि छात्राओं ने भाग लिया पुरुस्कार वितरण करते हुए प्राचार्य बैजनाथ त्यागी जी द्वारा बताया गया की इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों में खेलो के प्रति उत्साह वर्धन होता है और छुपी हुई प्रतिभाएं निकल कर आती है इस अवसर पर उप प्राचार्य ब्रजेश उपाध्याय जी पीटीआई मनोज वशिष्ठ,शिवजीत शर्मा,योगेश,नीतेश अमित ,संदीप,वरुण,देवेंद्र,रणवीर ,श्रीनिवास,नीतू,सोनम,सुरेंद्र इत्यादि शिक्षक उपस्तिथि रहे।
