ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

 कर्नाटक चुनाव की तैयारी में भाजपा, राज्य में उत्तरी और दक्षिणी हिस्से से रथ यात्रा निकलेगी 

बेंगलुरु । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले अपनी तैयारी शुरु कर दी हैं। इसके लिए राज्य के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से से रथ यात्रा निकालने की योजना तैयार है, जिसमें प्रदेश के सभी 224 निर्वाचन क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। यह यात्रा मौजूदा जन संकल्प यात्रा के पूरा होने के तुरंत बाद शुरू होगी। पार्टी ने फैसला इस चर्चा के बीच किया है कि कांग्रेस चुनाव से पहले पूरे राज्य में बस यात्रा की योजना बना रही है। और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार और विधायक दल के नेता सिद्धरमैया के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम बस यात्रा करेगी।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, जन संकल्प यात्रा के दौरान, हम आम लोगों को अपने पक्ष में करने तथा जमीनी स्तर पर पार्टी को संगठित करने के लिए विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इस यात्रा को व्यापक समर्थन और प्रतिक्रिया मिल रही है। हम भाजपा के पक्ष में लहर देख रहे हैं। लोगों के समर्थन के साथ ही हमारे कार्यकर्ताओं में विश्वास की एक नई भावना है। उन्होंने कहा, इस यात्रा के बाद, हम उत्तर और दक्षिण दोनों दिशाओं से रथ यात्रा शुरू करने वाले हैं, एवं सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने वाले है। मुख्यमंत्री बोम्मई और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम बी.एस. येदियुरप्पा की अगुवाई में भाजपा की राज्य इकाई की ‘जन संकल्प यात्रा’ सोमवार को यहां आगे शुरू हो रही है। राज्य में करीब पांच महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी की राज्य इकाई आगामी तीन दिन में उडुपी, गडग, हावेरी और बेलगावी जिलों की यात्रा करेगी। भाजपा ने पिछले महीने रायचूर से जन संकल्प यात्रा शुरू की थी।
तय कार्यक्रम के अनुसार, पार्टी के दो दल 25 दिसंबर से पहले राज्य भर में 52 विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा करने वाले हैं। इसमें एक दल की अगुवाई मुख्यमंत्री एवं येदियुरप्पा और दूसरे दल का नेतृत्व भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील कर रहे हैं। बोम्मई ने कहा था कि पार्टी के एसटी (अनुसूचित जनजाति) मोर्चा का सम्मेलन 20 नवंबर को बेल्लारी में और एससी (अनुसूचित जाति) मोर्चा की रैली 30 नवंबर को मैसूर में होगी।

Related Articles

Back to top button