मध्यप्रदेश
श्योपुर नशा मुक्ति अभियान के तहत श्योपुर पुलिस की कार्यवाही विभिन्न थानों द्वारा कुल 68 लीटर शराब जब्त की
श्योपुर ब्यूरो।पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार के निर्देशन में आज दिनाँक 08.11.22 को श्योपुर पुलिस द्वारा विभिन्न थानान्तर्गत आबकारी एक्ट के कुल 12 अपराध पंजीबद्ध किये गए जहाँ पुलिस द्वारा 34 आबकारी एक्ट के 08 मामलों में आरोपियों के कब्जे से 68 ली देशी प्लेन मदिरा व हाथभट्टी की बनी शराब जब्त की। थाना कोतवाली- 01 प्रकरण, एक आरोपी से 04 ली देशी प्लेन शराब,थाना गसवानी- एक प्रकरण एक आरोपी से 14 लीटर हाथभट्टी की बनी शराब,थाना ढोढर-एक प्रकरण एक आरोपी से 09 लीटर हाथभट्टी की बनी शराब,थाना आवदा-एक प्रकरण एक आरोपी से 08 लीटर हाथभट्टी की बनी शराब,थाना सेसईपुरा-एक प्रकरण एक आरोपी से 08 लीटर हाथभट्टी की बनी शराब,थाना कराहल- एक प्रकरण एक आरोपी से 10 लीटर हाथभट्टी बनी शराब, थाना बरगवां-एक प्रकरण एक आरोपी से 09 लीटर हाथभट्टी की बनी शराब,विजयपुर-एक प्रकरण एक आरोपी से 6 लीटर देशी प्लेन जब्त की गई है। इस प्रकार धारा 36 बी आबकारी एक्ट के तहत थाना कोतवाली में 02 थाना बड़ौदा व वरगवां द्वारा एक एक प्रकरण दर्ज कर जिले में कुल 04 प्रकरणों में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले 04 आरोपियों को पकड़ा गया।
