राजस्थान से लेकर आ रहा था एक किलो अफीम; पढ़िए पूरा मामला

गुना: जिले के चांचौड़ा इलाके में अंतर्राज्यीय अफीम तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। वह राजस्थान से अफीम लेकर आ रहा था। उसके कब्जे से एक किलो अफीम जप्त की गई है। इसकी कीमर लगभग 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने उसकी बाइक को भी जप्त कर लिया है।SP पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि चांचौडा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेडा तरफ से काले-पीले रंग की मोटर सायकल पर एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ अफीम बेचने के लिये बीनागंज तरफ आ रहा है। इस सूचना के मिलते ही चांचौडा थाने से पुलिस की एक टीम ग्राम बरखेडा के पास एबी रोड स्थित चौराहे पर पहुंची। कुछ ही देर बाद बरखेडा की तरफ से मुखबिर द्वारा बताई मोटर सायकल पर एक व्यक्ति आते दिखाई दिया, जिसने पुलिस को देखकर अपनी मोटर सायकल को एक दम से स्पीड देकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसका पीछा किया और आगे जाकर पुलिस वाहन को तस्कर की मोटर सायकल के आगे लगाकर उसे रोक लिया। उसे घेराबंदी कर पकड लिया गया।पूछताछ में उसने अपना नाम रामदयाल(45) पुत्र वंशीलाल भील निवासी ग्राम चारखेडा, थाना जावर, जिला झालाबाड, राजस्थान का होना बताया। पुलिस ने उसकी तलाश ली तो उसके कब्जे से 1 किलो अफीम बरामद हुई। इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बाइक को भी जप्त कर लिया गया है। चांचौड़ा थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है।