मध्यप्रदेश
भिंड के गोरमी में अबैध कब्जा एबम रास्ते मे दलदल से किसानों को खेतों पर जाना हुआ मुश्किल
(अशोक सिंह नरवरिया की रिपोर्ट) गोरमी। नगर के वार्ड नंबर 9 स्थित अंबेडकर मोहल्ला के पास किसानों के खेती के लिए जाने वाला आम रास्ता जो कि किसी समय 20:00 फुट चौड़ा था आज कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लेने एवं बचे हुए रास्ते में जलन होने के कारण किसानों को अपने खेतों पर आने जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अभी तो खेत खाली थे इसलिए किसान अपने ट्रैक्टर या अन्य सादर को कहीं से भी हो कर ले जाते थे लेकिन अब हर शो एवं गेहूं की फसल की बुवाई होने के बाद सारे रास्ते बंद हो गए हैं अब केवल यही आम रास्ता बचा है अगर नगर परिषद एवं स्थान राजस्व अमले ने इस आम रास्ते को जल्दी से जल्दी सुचारू रूप से चालू नहीं किया और अवैध रूप से जो कब्जा है उसको नहीं हटाया तो किसानों को आगे अपने खेतों में आने जाने में बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा स्थान किसानों ने इसकी शिकायत कई बार नगर परिषद कार्यालय स्थानीय तहसील कार्यालय एवं समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराया है लेकिन अभी तक ना तो आम रास्ते की नापतोल हुई है और ना ही सड़क निर्माण की कोई टेंडर प्रक्रिया नगर परिषद द्वारा अपनाई गई है जबकि इस रास्ते से 1 सैकड़ा से अधिक किसान रोजाना अपनी खेती किसानी के काम के लिए एवं पशुओं के लिए चारा वगैरह लाने के लिए उपयोग करते हैं स्थानीय किसान सुंदर थापक बजरंगी थापक राधाचरण थापक सुदामा कटारे बृज नारायण थापक रामजीलाल थापक आदि का कहना है कि अगर जल्दी से जल्दी हमारे इस आम रास्ते कल निर्माण नगर परिषद गोरमी द्वारा नहीं कराया गया तो मजबूरी में हम सब किसानों को नगर परिषद कार्यालय पर धरने पर बैठना पड़ेगा। बर्जन। सुरेन्द श्रीवास्तव जे ई। नगर परिसद गोरमी।वार्ड नंबर 9:00 में जो आम रास्ता किसानों के खेतों के लिए गया है वहां पर सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव नगर परिषद में पास हो गया है जल्दी ही टेंडर प्रक्रिया होने के बाद जो अतिक्रमण है उसे भी हटाने का प्रयास किया जाएगा
