ऑडियो के जरिए होगी पढ़ाई, 38.28 लाख रुपये का बजट आवंटि

गोंडा: गोंडा में ब्लूटूथ स्पीकर से लैस होंगे 1914 परिषदीय स्कूल।जिले के परिषदीय स्कूलों के क्लास रूम अब ब्लूटूथ स्पीकर से लैस होंगे। 1914 प्राथमिक व कंपोजिट स्कूलों में ब्लूटूथ स्पीकर लगाने के लिए शासन ने 38.28 लाख रुपये का बजट आवंटित किया है। प्रत्येक स्कूल में दो स्पीकर लगाए जायेंगे। स्पीकर खरीद के लिए प्रति स्कूल दो हजार रुपये विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजा जा रहा है। स्पीकर लग जाने के बच्चे आडियो के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे।शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि इससे पाठ्यक्रम तो रुचिकर होगा ही, बच्चे भी इसे आसानी से सुन और समझ सकेंगे। जिले के 1914 परिषदीय स्कूलों में दो-दो ब्लूटुथ इनबिल्ड स्पीकर विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से खरीदे जाने हैं। स्पीकर की खरीद के लिए स्कूल स्तर पर बाकायदा एक क्रय समिति भी गठित की जाएगी। इसमें एसएमसी अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक, वरिष्ठ सहायक अध्यापक के साथ ही दो जागरूक अभिभावकों को शामिल किया जाएगा।स्कूलों को दो हजार रुपये की जाएगी प्रेषितएक हजार प्रति स्पीकर की दर से शीघ्र ही सभी स्कूलों को दो हजार की धनराशि प्रेषित की जाएगी। ब्लूटूथ इनबिल्ड स्पीकर की मदद से न केवल अंग्रेजी भाषा की शिक्षण सामग्री बल्कि अन्य विषय वस्तुव दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध सामग्री को शिक्षक अपने मोबाइल या लैपटॉप को स्पीकर से कनेक्ट कर बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। बच्चों में पढ़ाई के प्रति रोचकता आएगी और शिक्षकों को आसानी से शिक्षण सामग्री मिल सकेगी।बैंक खाता ट्रांसफर के चलते पहली बार वापस हो गया था बजटजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूलों में ब्लूटूथ स्पीकर लगाने के लिए शासन ने इस वर्ष के फरवरी माह में ही 43.82 लाख का बजट जारी किया था। आवंटित बजट के सापेक्ष कुछ ब्लाकों के स्कूलों को धनराशि भेज भी दी गई थी, लेकिन विद्यालय प्रबंध समिति के बैंक खाते को प्रथमा बैंक से हटाकर बैंक ऑफ बड़ौदा में संचालित किए जाने के आदेश ने इस योजना पर ब्रेक लगा दिया था। इसी बीत वित्तीय वर्ष समाप्त हो गया और बजट को वापस करना पड़ा। अब एक बार फिर से बजट का आवंटन हुआ है। बजट मिलने के बाद अब नए सिरे से स्कूलों में ब्लूटूथ स्पीकर खरीद के लिए पैसा भेजा जा रहा है।