भिंड जिले के 4 श्रद्धालुओं की मौत; रतनगढ़ माता मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे सभी

दतिया: दतिया जिले के सेवड़ा में सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली सिंध नदी के पुल से गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर हादसे को लेकर दुख जताया।दतिया तहसीलदार ने बताया कि बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में बच्चे और महिलाओं सहित कुल 28 लोग सवार थे। यह सभी भिंड जिले के दबोह के निवासी हैं। सभी श्रद्धालु रतनगढ़ वाली माता के दर्शन कर लौट रहे थे।दबोह के वार्ड नंबर आठ निवासी बादशाह कुशवाहा अपने रिश्तेदारों और आस-पड़ोस के लोगों के साथ रत्नगढ़ माता मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। सेंवड़ा में सनकुआ पर सिंध नदी के छोटे पुल पर चढ़ते ही खराब सड़क के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली सहित नदी किनारे रेत पर गिर गया। घटना से भयंकर चीख पुकार मच गई। महिलाओं सहित करीब 15 लोग आधे घंटे तक ट्राली के नीचे दबे रहे।चार लोगों को ग्वालियर रेफरनदी क्षेत्र में सनकुआ मेले में शामिल होने आए लोगों ने उन्हें मशक्कत के बाद निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम और 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची सभी ने मिलकर लोगों को रेस्क्यू किया। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को 11 एंबुलेंस की मदद से दतिया मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां पहुंचे पर एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है।इनकी हुई मौतउषा पत्नी जगत सिंह कुशवाह (25), कस्तूरी पत्नी चतुर्भुज कुशवाह (40), गब्बर पिता बादशाह कुशवाह (26) और सीता (38) की मौत हो गई। इनमें सीता की मौत अस्पताल पहुंचने पर हुई।यह हुए घायलपार्वती कुशवाहा, बिट्टी पुत्री प्रमोद कुशवाहा, आरती पुत्री सचिन, प्रमोद पिता पतिराम कुशवाहा, जूली पुत्री जगत सिंह,रजनी पत्नी नारायण सिंह, संस्कार पुत्री प्रमोद कुशवाहा, कस्तूरी पत्नी अमर सिंह, प्रीति पत्नी सोनू, शिवानी पुत्री दीपक कुशवाहा, राखी पुत्री दीपक, रामवती पत्नी बादशाह कुशवाहा, मुरारी, दीक्षा पुत्री रिंकू, नोगली पत्नी काशीराम,पार्वती पुत्री प्रमोद और अरविंद शामिल हैं।गृहमंत्री ने किया दुख जाहिरप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, ईश्वर मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व पीड़ित परिजन को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। हादसे में घायल हुए लोगों के परिजन बिलकुल चिंता न करें। सभी घायलों का यथाशीघ्र और समुचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए मैं लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हूं। त्वरित इलाज के लिए घायलों को ग्वालियर और दतिया के अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों जगह अस्पताल प्रबंधन से घायलों के इलाज का लगातार अपडेट ले रहा हूं।यह रहा हादसे का कारणसेवड़ा का सिंध नदी पर बना छोटा पुल लंबे समय से जर्जर हाल में है। करीब 2 महीने पहले सिंध नदी में आई बाढ़ के कारण छोटा पुल डैमेज हुआ था। इसके कारण पुल पर कई जगह गड्ढे हो चुके हैं और कटाव भी आ गया। इन्हीं गड्ढों और पुल पर आए कटाव के कारण ट्रैक्टर-ट्राली पुल पर चढ़ते ही अनबैलेंस होकर करीब 25 फीट पर नीचे जा गिरे।