मध्यप्रदेश
श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का आरोप:मेरी हत्या कराना चाहते हैं भाजपा और कांग्रेस के नेता
(कविता सिंह जादौन) श्योपुर से विधायक व कांग्रेस नेता बाबू जंडेल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विधायक गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इसमें वे कह रहे हैं कि भाजपा नेताओं को मेरी लोकप्रियता नहीं पच रही है। इसलिए वह मेरी हत्या की साजिश रच कर मेरी हत्या कराना चाहते हैं। विधायक ने कहा कि मुझे पता लगा है कि पिछले दिन एक मीटिंग भी हुई है। इसमें मेरी हत्या की प्लानिंग की गई है, उसमें दो-तीन लोग हमारे भी शामिल हुए। मेरी हत्या हुई तो इसके जिम्मेदार बीजेपी नेता होंगे। कांग्रेस विधायक का यह वीडियो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शहर के गांधीनगर इलाके में रविवार काे सार्वजनिक रूप से कही है। अब इसे लेकर भाजपा नेता कांग्रेस विधायक से उन लोगों के नाम पूछ रहे हैं, जिनसे उनकी जान को खतरा है। मामले में एफआईआर कराने के लिए थाने जाने की सलाह भी दे रहे हैं। *ध्यान को भटकाने के लिए दे रहे बयान* भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट का कहना है कि विधायक ने अपने 4 साल के कार्यकाल में कोई अच्छे कार्य तो किए नहीं है। अब जनता उनसे सवाल पूछ रही है कि आपने हमारे लिए क्या किया, इसका कोई जवाब विधायक जी के पास है नहीं, इसलिए जनता के ध्यान को भटकाने के लिए वह इस तरह के बयान पिछले लंबे समय से देते चले आ रहे हैं। उन्हें पता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ेगा। इस बारे में विधायक बाबू जंडेल से उन लोगों के नाम बताने के लिए कहा। बार-बार पूछने के बाद भी उन्होंने नाम नहीं बताए।

→