ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

मार्च तक दूसरे ट्रैक पर भी दौड़ेगी ट्रेन

देवास:उज्जैन से देवास और देवास से इंदाैर के बीच में रेल लाइन का दाेहरीकरण 4 साल से चल रहा है। पहले चरण में उज्जैन से कड़छा रेलवे स्टेशन तक काम पूरा हाे गया है और दूसरे चरण का काम कड़छा से देवास व बिंजाना रेलवे स्टेशन तक चल रहा है। तीसरे चरण का काम बिंजाना से लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन तक होगा। दूसरे चरण में लाइन डल चुकी है, अब स्टेशन काे जाेड़ने वाले पाइंट और क्राॅसिंग जाेड़ने, नालाें पर अंडर ब्रिज बनना शेष है। यह काम मार्च 2023 तक पूरा हाेकर दाेनाें ट्रैक पर ट्रेनें दाैड़ने लगेंगी। दाेनाें लाइन चालू हाेने से देवास तक ट्रेनाें की क्राॅसिंग बंद हो जाएगी। इससे यात्रियाें का 56 मिनट तक का समय बचेगा।देवास रेलवे स्टेशन से 24 घंटे में 50 यात्री ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें से प्रतिदिन 7 से 10 ट्रेनाें की क्राॅसिंग हाेती हैं। प्रतिदिन औसतन 8 ट्रेनाें की क्राॅसिंग हाे रही हैं। एक ट्रेन काे क्राॅस करने में 7 मिनट तक समय लगता है। इस तरह से 24 घंटे में 56 मिनट का अतिरिक्त समय ट्रेनाें काे गुजरने में लग रहा है। देवास में नाले पर अंडर ब्रिज का काम चल रहा है। इसके बाद बीराखेड़ी नाला फिर बिंजाना स्टेशन के पास की नागधम्मन नदी के अंडर ब्रिज का काम होगा। बिंजाना से कुछ किमी दूर शिप्रा नदी पर ब्रिज की ऊंचाई बन गई है।शिप्रा नदी : रेलवे ब्रिज बनने से पहले दीवार से निकल रहा मटेरियलशिप्रा नदी पर रेलवे की दूसरी लाइन डालने से पहले ब्रिज की हाइट का काम पूरा हाे गया है। नदी किनारे से ब्रिज की शुरुआत वाली एक दीवार में मटेरियल में गुणवत्ता नहीं दिख रही है। भास्कर टीम ने माैके पर जाकर देखा ताे पूरे ब्रिज की दीवाराें में से एक दीवार का मटेरियल हाथ से दबाने पर निकल रहा है। किस तरह की गुणवत्ता से काम हुआ यह ताे निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के इंजीनियर ही बता सकते हैं। अगर ब्रिज की दीवार पर फाेकस नहीं किया ताे लाइन चालू हाेने पर ट्रेनें तेज गति से निकलती हैं, कहीं हादसा न हाे जाए।79 किमी की तक डलेगी दूसरी लाइनउज्जैन से शुरू हुआ दूसरी लाइन का काम इंदाैर तक 79 किमी तक हाेगा। उज्जैन से विक्रमनगर, कड़छा, नारंजीपुर, देवास, बिंजाना, बरलई, मांगलिया, लक्ष्मीबाई नगर तक लाइन डलेगी।मार्च तक बिंजाना का काम हाेगा पूरालाइन के दाेहरीकरण का काम बिंजाना तक मार्च 2023 में पूरा हाेकर ट्रेनें चलना शुरू हाे जाएंगी। आगे का कार्य उसके बाद शुरू हाेना है। -अली हुसैन सिद्दिकी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवे, देवासइंजीनियर से बाेलकर दिखवाते हैंशिप्रा ब्रिज की दीवार से मटेरियल निकल रहा है ताे हम संबंधित इंजीनियर से बाेलकर दिखवाते हैं। लाइन का काम इंदाैर तक आने वाले वर्षों में पूरा हाेगा। -खेमराज मीणा, पीआरओ, रेलवे इंदाैर।

Related Articles

Back to top button