तनावपूर्ण माहौल में भी भावनाएं भड़काने की साजिश, जालंधर का बताया जा रहा

जालंधर: हिंदू नेता की हत्या पर लड्डू बांट रहा एक शख्सपंजाब के अमृतसर में हिंदू नेता की हत्या के बाद माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है। इस तनाव के माहौल में भी कुछ शरारती तत्व आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। माहौल को भड़काने के लिए हिंदू नेता की मौत पर खुशी का इजहार करते हुए लड्डू बांटने की कुछ सूचनाएं सामने आई हैं। ऐसी ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।बसों में सामान बेचने वालों को लड्डू देतासोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जालंधर की बताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं करता कि यब कहां की है। लेकिन जो वीडियो का कंटेंट है वह भावनाओं को भड़काने वाला है। वीडियो में एक व्यक्ति अमृतसर में मारे गए शिवसेना टकसाली के प्रधान सुधीर सूरी की हत्या पर खुशी मनाता हुआ अपनी वीडियो बनवा रहा है।बस अड्डे पर बांटे लड्डूएक लोकल बस अड्डे पर पर वह हाथ में लड्डुओं का डिब्बा लेकर लोगों में लड्डू बांट रहा है। लड्डू बांटते-बांटते लोगों से कह रहा है कि पूछोगे नहीं कि किस खुशी में लड्डू बांटे जा रहे हैं। इस पर एक युवक पूछता है कि किस खुशी में लड्डू बांटे जा रहे हैं। तो वह जवाब में कहता है कि अमृतसर में सुधीर सूरी मर गया है उस खुशी में लड्डू बांटे जा रहे हैं।बसों में सवारियों को हिंदू नेता की हत्या पर लड्डू बांटता शख्सबसों में सवारियों को भी दिए लड्डूइसके बाद बस में बैठी सवारियों को लड्डू देता है और कहता कि एक-एक नहीं दो-दो लड्डू खाओ अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी मारा गया है। वायरल वीडियो में जिस तरह से क्लीन शेव युवक हाथ में डिब्बा पकड़ औऱ लोगों को पूछ-पूछ कर लड्डू बांट रहा है इससे लोगों की भावनाओं भड़क सकती हैं।