मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने प्रारंभ की सदस्यता अभियान हम जब तक संगठित नहीं होंगे तभी हमारी बात कोई सुनेगा
( पवन सिंह परिहार ) मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का सदस्यता अभियान सत्र 2022का बिगुल बजा दिया है जिसकी सदस्यता जोर शोर से प्रारंभ कर दी है इस वर्ष 4000 सदस्यों को जोड़ने का संकल्प लिया गया है इस बार जो सदस्यता होगी उतनी सदस्यता कभी नही हुई है रही बात जुड़ने की तो हमारे शिक्षक साथी जुड़ भीरहे हैं और सभी शिक्षक खूब बढ चड़कर हिस्सा भी ले रहे है सदस्यता संगठन की नींव होती है इसलिए सदस्यता की जाती हैं दुसरा सदस्यता के माध्यम से अधिक से अधिक शिक्षक साथियों से मिलना और उनकी समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना इसी को प्राथमिकता देते हुए शिक्षक संघ की सदस्यता ग्रहण कर रहे है संघ ने सभी को आसवस्त किया है किआप सभी ने जो मध्य प्रदेश शिक्षक संघ पर विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगा इस बार मुरैना जिले की सदस्यता मे प्रांत,संभाग,जिला,ब्लॉक विकाशखंड,नगर के पधाधिकारी सभी इसमें सहयोग कर रहे है जिसमे अभी जौरा में सदस्यता प्रारंभ हो गई है आज उपस्थित रहे जिनमें जिलाध्यक्ष पवन सिंह परिहार,जिलासाचिव रामावतार सिंह सिकरवार जिलाकोषाधक्ष विमलेश यादव,बीरेंद्र यादव,राकेश शर्मा,नगर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शिवहरे,संजय शर्मा,कौशल क्रांतिकारी,अवधकिशोर त्यागी,रविंद्र दूबे,जितेंद्र शर्मा,योगेश गुप्ता,नृपाल कुशवाह,मुन्नीदेवी,ओमवती गुप्ता,सुनीता टुंडेलकर,शिवानी कुर्रेशी, हरिगोंबिंद वाथम,बलबीर यादव,
