मध्यप्रदेश
श्योपुर खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर निकाली विशाल निशान शोभा यात्रा
(कविता सिंह जादौन ) श्योपुर हुआ श्याम मय श्रद्धालुओं की भीड़ ने जमकर लगाये बाबा के जयकारे आज दिनांक 4 नवंबर 2022 को प्रातः 11 बजे से विशाल निशान शोभा यात्रा भक्तों द्वारा निकाली गई बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर प्रारंभ हुई जो शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों बाजारों से होती हुई गिरधारी हनुमान मंदिर शिवपुरी रोड़ पर समापन हुई शहर में श्याम प्रेमियों द्वारा बार्ड 10 में रखा गया है भजन संध्या प्रोग्राम जो शाम 7 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगा सम्पूर्ण आयोजन श्री खाटू श्याम मित्र मंडल द्वारा किया गया
