मध्यप्रदेशश्योपुर
श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा जिससे मेरी उंगली तोड़ी उसका नाम नहीं बता नाम पता लगने पर तोड़ूंगा 32 दांत
(कविता सिंह जादौन) श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने शहर के खातौली तिराहा पर अपने समर्थकों के साथ मिलकर चक्काजाम कर दिया। यूं तो यह कार्यक्रम भारत जोड़ो यात्रा के तहत किया गया लेकिन जलालपुरा चौकी पर बुधवार को पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज करना प्रमुख मुद्दा रहा। इस दौरान विधायक ने जलालपुरा के अांदाेलन काे हिंसक बनाने के पीछे भाजपाइयाें का हाथ बताया। उन्हाेंने पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज काे बर्बरतापूर्वक बताते हुए कहा- पुलिस वालाें ने मुझे भी नहीं बख्शा, जबकि मेरे गार्ड ने कहा था कि यह विधायक हैं। जिस पुलिस वाले ने मुझकाे मारा है, अाज मैं भले उसका नाम नहीं जानता हूं, लेकिन कभी ताे मुझे वह मिलेगा। जहां भी वह मिला, चाहे वह भले ही पुलिस थाना में हाे, मैं उसके पूरे 32 दांत वहीं पर ताेड़ दूंगा। विधायक बाबू जंडेल ने इशाराें-इशाराें में पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, ब्रजराज सिंह चाैहान सहित महावीर सिंह सिसाैदिया पर भी हमला बाेला। उन्होंने कहा कि दाे लाेगाें ने ताे सरकारी नालों पर अवैध कब्जे कर बिल्डिंग बना ली हैं, पर प्रशासन ने अांख बंद कर रखी है, तो वहीं तीसरा भाजपा नेता बड़े नेताजी का साथ हाेने का राैब दिखाकर हुकूमत चला रहा है। इनके काले कारनामों को भी जनता पहचान चुकी है और आने वाले समय में सबका हिसाब होगा। विधायक जंडेल ने कहा कि मैं पिछले 37 दिनों से भारत जोड़ाे यात्रा पर गांव गांव जा रहा हूं, जहां समस्याओं का अंबार है, उनके निराकरण के लिए मैं पूरी ताकत लगा दूंगा। इसके बाद विधायक ने विभिन्न मांगाे के निराकरण काे लेकर तहसीलदार काे ज्ञापन साैंपा। रूट डायवर्ट से नहीं आई दिक्कत खातौली तिराहे पर श्याेपुर विधायक द्वारा किए गए चक्काजाम से अधिक समस्या नहीं आई। दरअसल, पुलिस ने जाम स्थल से पहले अाैर बाद में रूट डायवर्ट कर दिया। इससे चक्काजाम का ज्यादा असर नहीं दिखा। जाम के दौरान पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही। मैंने बिजली जाेड़ी, इसमें लाइनमैन का क्या दाेष? विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि मैंने काठाेदी गांव की बिजली जाेड़ी, क्याेंकि वे लाेग कुछ दिन का समय मांग रहे थे। मैं किसान का बेटा हूं, मुझकाे लाइट जाेड़ना अाता है। इस मामले में दाे लाइनमेन निलंबित कर दिए गए, उनका क्या दाेष है? मुझ पर कार्रवाई करते। मेरी मांग है कि उन गरीबाें काे बहाल किया जाए। भाषण में कहा- पुलिस ने मारा, लेकिन नहीं की शिकायत विधायक ने जलालपुरा के आंदोलन में पुलिस द्वारा उन्हें डंडे मारने की बात तो गुरुवार को अपने भाषण में कही। ऐसे में लोगों में चर्चा रही कि जब विधायक को पुलिस ने डंडे मारे हैं तो उन्होंने इसकी पुलिस थाने में शिकायत क्यों नहीं की।
