7.49 कराेड़ से बनेगा गाैरिहार-बारीगढ़ में केल नदी का पुल

बारीगढ़: छतरपुर जिले के बारीगढ़ और गौरिहार के मध्य स्थित केल नदी के जर्जर एवं क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर जल्द नए पुल का निर्माण होगा। इस पुल के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रोसेस में है। टेंडर होते ही पुल का निर्माण जनवरी 2023 से शुरू होने की उम्मीद है। छतरपुर से लवकुशनगर, बारीगढ़ और गौरिहार होते हुए यूपी के बांदा को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बारीगढ़ के आगे रामपुर एवं बलरामपुर के मध्य केल नदी पर बना पुल करीब 60 वर्ष पुराना है।इस पुल से छतरपुर, लवकुशनगर से बड़ी संख्या में छोटे बड़े वाहन गौरिहार होकर बांदा जाते हैं। वहीं क्षेत्र में बड़ी क्रेशर मंडी और रेत मंडी होने के कारण इस पुल से रोज सैकड़ों की संख्या में गिट्टी, मुरम और रेत से भरे वाहन गुजरते हैं। जिससे यह पुल जर्जर हो गया है, इसके कई पिलर धंस गए हैं। इस पुराने पुल के स्थान पर नया पुल निर्माण किया जाना है।मप्र सेतु विभाग द्वारा वर्ष 2021 में इसके निर्माण के लिए 7 करोड़ 49 लाख का एस्टीमेट बनाकर टेंडर निकाला गया था। पुल निर्माण के लिए जिन दो कंपनी को ठेका मिला था, वह अपेक्षित शर्तें निर्धारित समयावधि में पूरी नहीं कर पाईं थीं, जिससे उनका ठेका निरस्त कर दिया गया था।जल्द शुरू होने की उम्मीदमध्यप्रदेश सेतु विभाग के एसडीओ भगवान दीन सूत्रकार ने बताया कि पुराने टेंडर निरस्त हो जाने के बाद अब पुन: टेंडर री किए जा रहे हैं।