ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

विधायक बोले- मुझे गंवार और बदतमीज कहा तो ड्राइवर ने मार दिया था थप्पड़

शिवपुरी: शिवपुरी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खस्ता हालातों के चलते अब तक कई घटनाक्रम ऐसे सामने आ चुके हैं, जिसमें मरीज की जान पर बन आई है। इसको लेकर कई बार विवाद की स्थिति भी बन चुकी है। शिवपुरी के अस्पतालों में आम जनता की सुनवाई का क्या हाल होगा। जब विधायक को ही अपने विधायकी का एहसास कराना पड़ रहा हो। इसी वजह से बुधवार रात मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने सिटी कोतवाली में मारपीट के आरोप लगाए हैं।जूनियर डॉक्टर का आरोपशिवपुरी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में जूनियर डॉक्टर के पद पर पदस्थ डॉ. हरिओम धाकड़ ने बताया कि 1 नवंबर को रात 10:20 मिनट पर सर्जरी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान वहां विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पहुंचे, जिनके साथ उनके पीए और तीन अन्य लोग भी थे। उनके द्वारा अपना मोबाइल देते हुए बात करने को कहा। इस पर उसने पूछ लिया कि फोन पर कौन है? इस पर विधायक ने कहा कि तेरा बाप है, तू यहां कंपाउंडर है क्या, जो डॉ. वर्मा को नहीं जानता। डॉ. हरिओम धाकड के अनुसार उन्होंने मरीज सविता रघुवंशी के संबंध में सारी जानकारी डीन डॉ. वर्मा को दी और यह भी कहा कि मरीज को कंसलटेंट एचओडी स्वयं देख रहे हैं। डॉ. धाकड़ के अनुसार यह बात विधायक को बुरी लग गई और उन्होंने गालियां देते हुए कंपाउंडर से बोला और कहा कि तू मुझे जानता नहीं है।डॉ. धाकड़ के अनुसार उन्होंने विधायक को बताया कि वह कंपाउंडर नहीं, बल्कि, ड्यूटी डॉक्टर हूं, इसी बात पर विधायक ने मेरी कॉलर पकड़ ली और अपने पीए सहित अन्य लोगों से उसे पीटने के लिए बोला। इस पर सभी लोगों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की। जानकारी जब मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. के.बी वर्मा को दी गई तो उन्होंने पहले तो जांच आदि की बात कहते हुए उन्हें उलझाए रखा और मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। जूनियर डॉक्टर अपने साथियों के साथ बुधवार रात कोतवाली पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज करवाई।विधायक का यह है कहनाघटनाक्रम में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का कहना है कि मेरी भांजी का अपेंडेक्स लीक हो जाने के कारण उसे रात को मेडीकल कालेज में भर्ती कराया था। मैं और मेरा ड्रायवर उसे देखने गए थे। मेरे साथ न गन मैन था और न कोई अन्य स्टाफ। डॉक्टर वहां 3 नर्सों के साथ बैठे हुए थे। मैंने उनसे पूछा कि मरीज को क्या दवाएं दे रहे हैं। उन्होंने मुझे बताने से इंकार कर दिया तो मैंने अपने फोन से डॉ. वर्मा को फोन लगा दिया और कहा कि आप मुझे नहीं बता पा रहे तो अपने डीन को बता दो। इस पर उसने डॉ. वर्मा काे ही कहा कि यह कहां-कहां से गंवार और बदतमीज लोग आ जाते हैं, उसने जब मुझे अपशब्द कहे तो मेरे ड्राइवर ने उसे एक थप्पड़ मार दिया। जिस पर मैंने उसे रोका और मामले की शिकायत डीन को करते हुए कार्रवाई करवाने की बात कही।कोरोनाकाल से ही बदनाम है मेडिकल कॉलेजविधायक वीरेंद्र रघुवंशी का कहना है कि मेडिकल कॉलेज कोरोना काल से ही बदनाम है। मेडिकल कॉलेज में कोरोनाकाल में सैकड़ों मौत हुई थीं। लोगों का डर आज तक नहीं निकल पाया है। मेडिकल कॉलेज में आज भी उनके पास मरीजों के अटेंडरों के सिर्फ इसी बात के फोन आते हैं कि उनके मरीजों को कैसा ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। मरीज की हालत कैसी है, डॉक्टर-नर्स नहीं बता रहे हैं। जबकि डॉक्टर ओर नर्स को मरीजों के अटेंडर को समय समय पर मरीज के बारे में बताते रहना चाहिए, ऐसा शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में नहीं होता।

Related Articles

Back to top button