छतरपुर की 51 लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हुईं लाभांवित

छतरपुर (मध्य प्रदेश): लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के उत्सव के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस पखवाड़े के द्वितीय दिवस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश भर की 1477 लाड़ली बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए उनके बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1 करोड़ 85 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि अंतरित की गई। इसी क्रम में छतरपुर में भी मुख्य कार्यक्रम शहर के ऑडिटोरियम में हुआ। जिसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन तथा दीपप्रज्जवल कर किया गया और मुख्यमंत्री चौहान के उद्बोधन को सुना गया।लाड़ली लक्ष्मी 2.0 योजना में छतरपुर जिले की 51 बालिकाएं लाभांवित हुईं हैं। जिनके खातों में स्नातक/व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर 2 किश्तों में 25 हजार रूपए की राशि दी जाना जाएगी। जिसके तहत बुधवार को प्रथम किश्त की राशि खातों में स्थांतरित हुई।इस अवसर पर पूर्व मंत्री ललिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया एवं जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, मलखान सिंह, अर्चना सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह सहित बालिकाएं और अन्य लोग उपस्थित रहें।गुड टच और बैड टच की जनजागरूकता के स्लोगन लिखेंमहिलाओं के सम्मान और विभिन्न प्रताणना एवं उत्पीड़न से बचाव व गुड टच तथा बैड टच की जनजागरूकता के लिए बनाए गए कॉलेज तिराहा से सनसिटी गेट तक बनाए गए लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण किया। जिसकी दीवारों पर महिलाओं के सम्मान में जागरूकता गतिविधियों, सहायता आदि के नंबरों की लेखनी की गई है।नगर पालिका परिषद पार्क में हुआ लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण एवं पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर पार्क को रंगोली और गुब्बारे लगाकर आकर्षक ढंग से सजाया गया। लोकार्पण के बाद पार्क के अंदर पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में मौजूद बच्चियों ने पार्क में लगे झूले झूलकर आनंद लिया और उत्साहित हुए। नगर पालिका में स्थित पार्क का जीर्णाेद्धार कर उसे नया स्वरूप देते हुए पार्क को लाडली लक्ष्मी वाटिका का नाम दिया गया।