मध्यप्रदेश
दिमनी विधायक की भारत जोडो यात्रा के दुसरे दिन की चौपाल लगा कर जनता को सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव एवं जनविरोधी नीतियो के बारे में बताया
दिमनी विधायक की भारत जोडो यात्रा के दुसरे दिन की चौपाल भारत जोड़ो यात्रा के तहत दिमनी विधानसभा क्षेत्र में दिमनी विधायक कुँ.रविंद्र सिंह तोमर भिड़ौसा द्वारा निकाली जा रही 90 दिन की पद यात्रा में आज यात्रा ज़ेवराखेड़ा से शुरू होकर डोंगरपुर किरार , हरिगवाँ ,बघेल का पुरा ,एवं क़ाज़ीबसई ग्रामों में पहुँची जहाँ प्रत्येक गाँव में चौपाल लगा कर जनता को सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव एवं जनविरोधी नीतियो के बारे में बताया एवं आने वाले समय में कांग्रेस को मज़बूत करने की बात कही जनता ने भी कहा की विधायक जी आपके द्वारा दिमनी क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के सर्व समाज को एक सामान मान सम्मान मिल रहा इस बात से हम ख़ुश है ग्राम अजनोधा के बकील जाटव जी बसपा छोड़ आज ग्राम डोंगरपुर किरार में कांग्रेस में सम्मिलित हुए विधायक जी ने माला पहना कर उनका स्वागत किया
